FREEDOM 251 KE BAREME NAYA KHULASA PAY U JABTAK PHONE DELIVERD NAHI HONGE TABTAK PAYMENT NAHI KAREGI.

Nikunj Savani
By -
0

दुनिया के सबसे सस्‍ते स्‍मार्टफोन Freedom 251 की कहानी दिन-प्रतिदिन उलझती जा रही है। हाल ही में Ringing Bells ने दावा किया था कि वह 251 रुपए में फोन बेचकर भी 31 रुपए का मुनाफा कमा रही है। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि वह किस प्रकार से मुनाफा कमा रही है। यह गुत्‍थी अभी तक सुलझ भी नहीं पाई थी कि PayU Biz ने स्‍टेटमेंट जारी कर कह दिया कि वह Ringing Bells को तब तक पैसा ट्रांसफर नहीं करेगी, जब तक कि कंपनी प्रॉडक्‍ट की डिलिवरी नहीं कर देती है। इस बीच टेलिकॉम मिनिस्‍टर रविशंकर प्रसाद ने डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एंड आईटी से Ringing Bells की स्‍कीम के बारे में जांच करने को कहा है।

PayU ने अपने स्‍टेटमेंट में लिखा है, 'एक जिम्‍मेदार कंपनी होने के नाते हम Freedom 251 के लिए जमा कराए गए पैसे को लेकर सतर्क हैं। पिछले कई दिनों से हमारे पास Freedom 251 के बारे में सवाल आ रहे हैं। हम भरोसा दिलाते हैं कि जिन लोगों ने पैसा जमा कराया है, वह हमारे पास सुरक्षित है। अगर डिलिवरी नहीं हुई, तो पैसा लौटा दिया जाएगा।' आपको बता दें कि Ringing Bells ने ऑनलाइन फोन बुकिंग से पहले PayU के साथ करार दिया था। कंपनी ने इसी कंपनी के जरिए ऑनलाइन पेमेंट कराई हैं। उधर, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वह ग्राहकों का पैसा लेकर किसी को भागने नहीं देंगे। उन्‍होंने कहा कि मामले को देखने के लिए जांच टीम गठित कर दी गई है।


Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)
3 thi 8 nu material

NEW UPDATE


3/related/default